सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभा संपन्न

भीलवाड़ा समाचार 
 रायपुर की ग्राम पंचायत बागड़ में सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभा का आयोजित हुई जिसमें BRP नीतु वैष्णव VRP प्रतीक वैष्णव भैरू गुर्जर   भाग्य श्री चुंडावत भावना लौहार विजया कंवर ने दिनांक 24/05/2023 से 30/05/2023 तक किये गये सामाजिक अंकेक्षण में पाई गई कमियां और गुणवत्ता के बारे में ग्रामवासियों को बताया नरेगा और चारागाह सम्बंधित जानकारी दी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी थी जिन्होंने बालविवाह और नाथा प्रथा के  बारे में समझाया शौचालय और जाब कार्ड की शिकायतों का ग्राम सभा में निवारण किया गया जिसमें ग्राम सभा प्रभारी प्रकाश सोनी सरपंच सुखी देवी योगी ग्राम विकास अधिकारी गोपाल सिंह लादूनाथ योगी वार्ड पंच दीप सिंह सहित ग्रामवासी मोजूद रहे